Home ताजा हलचल राहुल बोले- अधिकतर किसान नहीं जानते तीनों नए कृषि कानून, वरना पूरा...

राहुल बोले- अधिकतर किसान नहीं जानते तीनों नए कृषि कानून, वरना पूरा देश भड़क उठेगा

0
राहुल गांधी (फ़ाइल चित्र)

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी का शासन दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद करने का एक सबक है. वायनाड में राहुल कई कार्यक्र में हिस्सा ले रहे हैं.

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप आज देश की स्थिति को जानते हैं, हर किसी के लिए यह स्पष्ट है कि क्या चल रहा है. भारत 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है. आज हर एक उद्योग पर 3-4 लोगों का एकाधिकार है. इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की कि कृषि कानूनों का वापस लिया जाए.

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप आज देश की स्थिति को जानते हैं, हर किसी के लिए यह स्पष्ट है कि क्या चल रहा है. भारत 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है. आज हर एक उद्योग पर 3-4 लोगों का एकाधिकार है. इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की कि कृषि कानूनों का वापस लिया जाए.

तीनों कृषि कानूनों की मुखालफत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, सच्चाई यह है कि अधिकांश किसान, विधेयक (तीनों कृषि कानून) के विवरण को नहीं समझते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने वह समझ गए तो पूरे देश में आंदोलन होगा, देश में आग लग जाएगी.’

बुधवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक वक्तव्य ट्वीट किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. राहुल ने महात्मा गांधी के ‘विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं’ वक्तव्य को ट्वीट किया. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी क़ानून वापस लिए जाएं. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version