ताजा हलचल

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि: राज्यसभा की कार्यवाही 5 अगस्त तक स्थगित, झारखंड में राजकीय शोक घोषित

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि: राज्यसभा की कार्यवाही 5 अगस्त तक स्थगित, झारखंड में राजकीय शोक घोषित

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी आज 31 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है ताकि पूर्व सांसद और आदिवासी नेता शिबू सोरेन को सम्मानपूर्वक याद किया जा सके। उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने सदन में उनका जीवनी संक्षेप पढ़ते हुए कहा कि शिबू सोरेन ‘दीशों गुरुजी’ कहे जाते थे — एक ऐसे नेता जिन्होंने आदिवासी समुदायों के उत्थान और झारखंड राज्य के गठन में अहम भूमिका निभाई।

सदन में सभी सांसदों ने मौत के समाचार पर मौन धारण किया और उनके जीवन की याद में मंत्र “शिबू सोरेन अमर रहें” गूंजा। यह कदम उनके दीर्घकालीन सार्वजनिक सेवा और जनहितकारी कार्यों की कड़ी श्रद्धांजलि माना जा रहा है।

राज्य सरकार ने राज्यव्यापी तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित कर दिए हैं, जिसमें 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। शोक अवधि के दौरान सभी स्थानीय कार्यक्रम रद्द किए जाएंगे और झंडे आधा झुके रहेंगे।

Exit mobile version