बेहोशी की हालत में किया दुष्कर्म, महिला छटपटाई तो मुंह पर किए सिलिंडर से कई वार

मंगलवार को एसपी सिटी सरिता डोबाल ने महिला की हत्या के मामले का अधिकारिक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे नगर निगम के कर्मचारी ने कंट्रोल रूम को सर्वे ऑफ इंडिया गेट के सामने रखे कूड़ेदान के पास महिला का शव पड़े होने की सूचना दी थी। कोतवाली व डालनवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

इस बीच सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पता चला कि एक युवक उसे घसीटते हुए कूड़ेदान की तरफ लेकर आया था। युवक की पहचान पास ही स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के कर्मचारी राजेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। राजेश ने बताया कि वह शराब लेने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने वाले ठेके पर गया था। वहां पर वह महिला उसे घूमती हुई मिली। महिला खाना और शराब मांग रही थी।

राजेश ने उसे शराब पिलाने की बात कही और अपने साथ ऑटो से कमरे तक ले आया। यहां पर उसने महिला को पहले खाना खिलाया और फिर शराब पिलाई। शराब के नशे में उसने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन महिला ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद राजेश ने महिला का सिर दीवार में दे मारा। इससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में ही राजेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला फिर से जब छटपटाई तो उसने महिला की मौत होने तक उसके सिर और मुंह पर पेट्रोमैक्स सिलिंडर से वार कर किए। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की नियत से कूड़ेदान तक ले आया। वही एसपी सिटी ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है। वह मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली थी। उसका पति दिहाड़ी मजदूरी करता है।

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles