Home उत्‍तराखंड ट्रेन के सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, 16...

ट्रेन के सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, 16 ट्रेनें हो गई हैं रद्द तो इन 4 का बदला रूट

0

हरिद्वार से ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज यहां कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कइयों के रूट बदल दिए गए हैं। दरअसल लखनऊ मंडल के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि चार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सात से 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते मुरादाबाद से गुजरने वाली आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी। जबकि बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 8,13,15,20,22, और 27 अगस्त को रद्द रहेगी।

सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 9,16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी, आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 10,17 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी। कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 10,17 और 24 अगस्त, आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 11, 18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी।

जम्मू से बरौनी जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस 11,18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी, बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली 13,20 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी, गुवाहाटी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 14,21 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी, जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस 18, 25 अगस्त और 01सितंबर, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 29 अगस्त, अमृतसर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 19 अगस्त से 29 अगस्त को रद्द रहेंगी। इसके साथ ही सहरसा से अमृतसर जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 20 अगस्त और 27 अगस्त को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर अमृतसर- सहरसा 21 अगस्त और 28 अगस्त को रद्द रहेगी। अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 9,16 और 23 अगस्त, न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली 11,18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी। भागलपुर से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version