Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, देहरादून में आज बंद...

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, देहरादून में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

0

उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर से पहाड़ों पर बारिश से आफत आ गई है। बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। सोमवार को देर रात कई इलाकों में भारी वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी देहरादून, पौड़ी और टिहरी में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने उक्त जिलों में सतर्क रहने की अपील की है।

दून में दिनभर बादलों की आंख मिचौनी के बाद देर शाम कई क्षेत्रों में मेघ आफत बनकर बरसे। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण दून के नदी-नालों में उफान आ गया। सहस्रधारा रोड पर आइटी पार्क के रपटे में भारी मात्रा में पानी आने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। बिजलीघर के बाहर खड़ी एसडीओ की कार रपटे में बह गई। अन्य वाहन सवारों ने जैसे-तैसे रपटे से दूर भागकर खुद को बचाया। भारी वर्षा से विद्युत पोल बह गए और पूरे क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई।

उधर, तमसा नदी उफान पर आने से टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी घुस गया। अन्य कई क्षेत्रों में वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एक से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी के निर्देश हैं। इसके अलावा रायपुर ब्लाक के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version