Home ताजा हलचल राहत: भारत में इस दिन तक थम जाएगी कोरोना की रफ्तार!

राहत: भारत में इस दिन तक थम जाएगी कोरोना की रफ्तार!

0
सांकेतिक फोटो

भारत में कोरोनावायरस के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुमान लगाया कि देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी. सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में कोविड के मामले कम होने लगे हैं. इसके अलावा, यहां पर मामलों में स्थिरता भी देखने को मिल रही है. वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम हो गया है.

फिलहाल देश की 74 फीसदी आबादी का फुली वैक्सीनेशन हो चुका है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस की चल रही लहर के दौरान कम मौतें देखने को मिली हैं, क्योंकि वैक्सीनेशन के कवरेज में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि 6.5 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ रहे कोरोना मामलों को ‘तीसरी लहर’ के रूप में नामित भी कर दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version