उत्तराखंड को कोरोना संक्रमण से राहत: राज्य में अब महज 949 एक्टिव केस, बीते दिन 170 लोग हुए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है. अब राज्य में कोरोना के केस 1000 से नीचे आ गए हैं. वर्तमान में राज्य में 949 एक्टिव मामले हैं और इसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून में हैं. राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 243 और हरिद्वार में 160 एक्टिव केस हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 170 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जबकि इसी दौरान 240 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के निजी और सरकारी लैब से 10621 सैंपल की रिपोर्ट आई है और इसमें 10451 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि देहरादून में सबसे अधिक 63 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अल्मोड़ा में 25, हरिद्वार में 17, चम्पावत में 14, उत्तरकाशी में 12 और पौड़ी गढ़वाल में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिथौरागढ़ और चमोली में सात-सात, रुद्रप्रयाग में पांच, नैनीताल में चार, उधमसिंह नगर और बागेश्वर में दो-दो और टिहरी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles