उत्‍तराखंड

चारधाम यात्रा पर फिर से संकट! ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित, केदारनाथ यात्रा ठप, यमुनोत्री मार्ग अब भी बंद

चारधाम यात्रा पर फिर से संकट! ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित, केदारनाथ यात्रा ठप, यमुनोत्री मार्ग अब भी बंद

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा को भारी झटका लगा है। बृहस्पतिवार देर रात सिरोहबगड़ के पास ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे की चपेट में आ गया, जिससे यहां यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। इसी दौरान बद्रीनाथ मार्ग पर तीन स्थानों पर पत्थरों के गिरने से थम गया। प्रशासन ने जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने की कवायद तेज कर दी है ।

केदारनाथ की ओर जाने वाले सोनप्रयाग–गौरीकुंड मार्ग पर मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा आने से यात्रा रुक गई, श्रद्धालु सोनप्रयाग में ही रोक दिए गए। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की वजह से कुछ समय के लिए केदारनाथ यात्रा पूर्णतः ठप रही ।

इसके अलावा, यमुनोत्री हाईवे 12 दिनों से बंद है और गंगोत्री मार्ग भी मलबे व धंसाव के कारण प्रभावित रहा । प्रदेश आपदा आपरेशन केंद्र के अनुसार राज्य में वर्तमान में 87 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं ।

मौसम विभाग ने चारधाम क्षेत्रों में अगले दिनों भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है । प्रशासन ने यात्रियों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी है। राहत एवं बचाव कार्य में NDRF, SDRF, राजस्व और पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं।

Exit mobile version