चक्रवाती बारिश और भूस्खलन की भयावहता को दर्शाता हुआ, कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास सोमवार सुबह एक बोलेरो वाहन पर अचानक भारी बोल्डर गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहचान के अनुसार मृतक सतबीर (20) व रविंद्र उर्फ मोटा (32) पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। घायलों को तत्काल कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चालक देवेंद्र और एक अन्य दिनेश को गंभीर स्थिति में उच्चतम देखभाल केंद्र (हायर सेंटर) भेजा गया है।
स्थानीय प्रशासन एवं राहत टीमें मौके पर पहुँची और बचाव कार्य जारी रखा है। लगातार हो रही तेज बरसात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है, इसलिए पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को अत्यंत सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।