उत्‍तराखंड

हर घर तिरंगा अभियान: सीएम धामी की अपील — तिरंगा फहराएं, सेल्फी लें और राष्ट्रभक्ति दिखाएं

हर घर तिरंगा अभियान: सीएम धामी की अपील — तिरंगा फहराएं, सेल्फी लें और राष्ट्रभक्ति दिखाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रदेशवासियों से विशेष अपील की है। उन्होंने निवेदन किया कि प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, उसके साथ सेल्फी ली जाए और उसे harghartiranga.com पर अपलोड किया जाए।

यह अपील उन्होंने अपने एक्स (X) सोशल मीडिया पोस्ट में की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह अभियान पीएम मोदी की दूरदर्शी पहल के अंतर्गत राष्ट्र गौरव, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है।

धामी ने यह अभियान सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की लौ जगाने वाला जनता आंदोलन बताया। उन्होंने कहा— “हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा”, जो पूरे प्रदेश में एकता की शक्ति को दर्शाता है।

उत्तर प्रदेश में भी इसी अभियान को तीन चरणों में अपनाने का निर्देश दिया गया है—जिसमें 2 से 8 अगस्त तक दीवारों पर तिरंगा आर्ट, रंगोली व रक्षा बंधन कार्यक्रम, फिर 9 से 12 अगस्त तक महोत्सव, और अंततः 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराना और सेल्फी अपलोड शामिल है।

इस अपील के साथ धन्यवादी प्रदेशवासियों को भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने का नैशनल पैट्रियॉटिक संदेश दिया गया है।

Exit mobile version