सत्यपाल मलिक ने किया बड़ा खुलासा: “अंबानी से जुड़ी फाइल पास करने के लिए करोड़ों के घूस की हुई थी पेशकश”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर एवं मौजूदा मेघालय के उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बड़ा खुलासा किया है. सत्यपाल मलिक नें दावा किया है कि जब वो जम्मू कश्मीर के गवर्नर के पद पर थे तब उनसे अंबानी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक( आरएसएस) से जुड़े फाईलो को पास करने के लिए 300 करोड़ रुपए की घूस की पेशकश की गई थी. पूर्व गवर्नर ने साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उस वक्त पीएम ने उनसे कहा था कि वो भ्रष्टाचार से कोई समझौता ना करें और उन्हें सपोर्ट भी किया था.

राजस्थान के झुंझुनू में मौजूद सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘कश्मीर जाने के बाद मेरे पास दो फाइलें आईं. एक अंबानी की फाइल थी और दूसरी आरएसएस से जुड़े एक शख्स की थी जो पिछली महबूबा मुफ्ती और बीजेपी की गठबंधन सरकार में मंत्री थे. वो पीएम मोदी के भी बेहद करीबी थे. मुझे सचिवों ने सूचना दी कि इसमें घोटाला और फिर मैंने बारी-बारी से दोनों डील रद्द कर दिये. सचिवों ने मुझसे कहा कि दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपए दिये जाएंगे. लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं पांच कुर्ता-पैजामे के साथ आया हूं और सिर्फ उसी के साथ यहां से चला जाऊंगा.”

आपको बता दें कि अक्टूबर 2018 में जब सत्यपाल मलिक जम्मू और कश्मीर के गवर्नर थे तब उन्होंने कुछ गड़बड़ी के अंदेशे को देखते हुए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ यह डील कैंसिल कर दी थी. दो दिन बाद गवर्नर ने एंटी-करप्शन ब्यूरो को इस डील की जानकारी देते हुए कहा था कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट की तह तक जांच-पड़ताल करे कि क्या इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार हुआ है?

साभार: हिन्दुस्तान

मुख्य समाचार

UKSSSC पेपर लीक विवाद: CM धामी ने CBI जांच की सिफारिश, छात्रों पर दर्ज मामले होंगे रद्द

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय...

Zoho के Sridhar Vembu ने खोला राज़: कंपनी सार्वजनिक नहीं होगी, वजह बताई ‘यह है हकीकत

Zoho के सह-संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक श्रीधर वेम्बू ने...

Topics

More

    Zoho के Sridhar Vembu ने खोला राज़: कंपनी सार्वजनिक नहीं होगी, वजह बताई ‘यह है हकीकत

    Zoho के सह-संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक श्रीधर वेम्बू ने...

    Related Articles