Home ताजा हलचल तो इस वजह से हुआ था फेसबुक इंस्टा और वॉट्सऐप का सर्वर...

तो इस वजह से हुआ था फेसबुक इंस्टा और वॉट्सऐप का सर्वर डाउन

0

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सोमवार की रात अचानक से डाउन हो गए. जिसके बाद न तो मैसेज आ रहे थे और न ही भेजे जा सकते थे. इससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को काफी परेशानी हुई. हालांकि, करीब 6 घंटे ठप रहने के बाद सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने फिर से काम करना शुरू कर दिया था. तो आइए जानते हैं इन सोशल साइट्स के डाउन होने की असली वजह:

दुनियाभर के साइबरक्राइम स्पेशलिस्ट्स और रिसर्चर्स ने इस तरह के ग्लोबल आउटेज की असल वजह जानने में जुटे थे. इतने में ब्रायन क्रेब्स नाम के एक साइबरक्राइम स्पेशलिस्ट का कहना है कि इन प्लैटफॉर्म्स के डाउन होने का कारण बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में गड़बड़ी है. दरअसल, यह BGP ही है जिसके कारण इंटरनेट सही तरह से काम कर पाता है. BGP का काम इंटरनेट के सारे नेटवर्क्स को एक साथ जोड़े रखना है.

अगर BGP में खामी आती है या यह किसी वजह से काम करना बंद कर देता है, तो इससे इंटरनेट भी काम करना बंद कर देता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version