Home ताजा हलचल चुनाव आयोग ने चाचा-भतीजे के बीच किया एलजेपी का बंटवारा, एक को...

चुनाव आयोग ने चाचा-भतीजे के बीच किया एलजेपी का बंटवारा, एक को हेलीकॉप्‍टर दूसरे को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह

0
चिराग पासवान और पशुपति पारस

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच विवाद को देखते हुए चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न (बंगला) को फ्रीज कर दिया था. इसके बाद दोनों की ओर से आयोग में नए नाम और चिह्न को लेकर आवेदन दिया था.

अब चुनाव आयोग ने चिराग पासवान की ओर से सुझाए गए नाम (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) और चुनाव चिह्न (हेलीकॉप्‍टर) पर अपनी मुहर लगा दी है. दूसरी तरफ, आयोग ने पशुपति पारस को राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम आवंटित किया है. साथ ही उनकी पार्टी का नया चुनाव चिह्न सिलाई मशीन होगा.

बता दें कि चिराग पासवानन और पशुपति पारस को बिहार में दो सीटों पर होने वलो उपचुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टी का नाम सौंपने को कहा गया था. गौरतलब है कि इस साल जून महीने में पशुपति परास ने भतीजे चिराग पासवान को पार्टी से अपदस्‍थ करते हुए कब्‍जा जमा लिया था.

इसके बाद दोनों के बीच राजनीतिक तकरार चरम पर पहुंच गया था. चिराग ने चाचा पारस को नेता मानने से इनकार दिया था, लेकिन पशुपति पारस ने पार्टी में पर्याप्‍त समर्थन जुटा लिया था. मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद लोजपा के असली हकदार होने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा था कि इस बाबत व‍ह चिराग से किसी भी कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version