ताजा हलचल

राजौरी में ड्यूटी के दौरान जवान की खुद की राइफल से गोली लगने से मौत

राजौरी में ड्यूटी के दौरान जवान की खुद की राइफल से गोली लगने से मौत

एक जवान की जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित अपने ही राइफल से गोली लगने से दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात कंपनी मुख्यालय, सोलकी गांव में हुआ, जो राजौरी शहर से लगभग 40 किमी दूर है। मृतक सैनिक 54 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था और पहरेदारी के कर्तव्य पर था। अचानक एक गोली चली और साथी जवानों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर उसे मृत पाया ।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या थी या राइफल की आकस्मिक गोलीबारी । घटना की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस तथा फौज के इनक्वेस्ट अधिकारी कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

यह दुखद परिस्थिति उस समय में सामने आई है जब जवान अपनी ड्यूटी लॉयल्टी के तहत देश सेवा में तत्पर थे। सैन्य अधिकारी मीडिया को सूचित करेंगे कि आगे की जांच में क्या निष्कर्ष निकलते हैं, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

Exit mobile version