स्टेडियम तैयार: यूपी में आज से फिर योगीराज, शपथ समारोह के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करेगी भाजपा

आज उत्तर प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी. शपथ समारोह को लेकर लखनऊ में जबरदस्त गहमागहमी है. इसी के साथ प्रदेश में फिर से शुरू होगा योगीराज. योगी की नई टीम को जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. ‌गुरुवार रात से ही संभावित मंत्रियों को लेकर भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी एक दूसरे से संपर्क करना शुरू कर दिया है. वहीं विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया. योगी आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए स्टेडियम को खास तौर पर सजाया गया है.

शपथ के लिए भव्य मंच बना है और मंच पर बड़ी एलईडी लगाई गई है. सुबह राजधानी लखनऊ का नजारा एकदम अलग है. बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स से पूरा शहर भगवा हो गया है. ‌सड़कों पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की दौड़ती गाड़ियां. प्रशासन के बड़े अफसर एयरपोर्ट से स्टेडियम तक मेहमानों को लाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालने जा रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इनके अलावा 12 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शिरकत करेंगे. विपक्ष के कई नेताओं को भी शपथ समारोह के लिए बुलाया है. योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती को फोन करके शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया है. इसके अलावा तमाम साधु-संतों और फिल्मी सितारे भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. मंत्रियों की सूची राजभवन भी दी गई है. मंत्रियों की सूची में 45 से 47 नाम हैं.

शपथ लेने वाले मंत्रियों को फोन करना शुरू हो गया है. इसके साथ ही आज सुबह 10 बजे नए मंत्रियों के साथ सीएम योगी चाय पर चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सीएम योगी के साथ करीब 48 मंत्री शपथ ले सकते हैं. नई कैबिनेट में 7 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है. चंद घंटों में ही योगी सरकार में कौन नए चेहरे होंगे, तस्वीर साफ हो जाएगी.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles