बुल्ली बाई एप केस का मुख्य आरोपी हुआ पुलिस के हवाले, मामले में अब तक की चौथी गिरफ्तारी

बुल्ली बाई एप केस के एक और आरोपी को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मुताबिक यह इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है और साथ ही इस केस में अबतक की चौथी गिरफ्तारी भी है. आरपी की पहचान नीरज बिश्नोई(21) के नाम से हुई है.

IFSO के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि ‘असम से गिरफ्तार नीरज बिश्नोई GitHub पर ‘बुली बाई’ का मुख्य साजिशकर्ता और निर्माता और ऐप का मुख्य ट्विटर अकाउंट धारक है. उसे दिल्ली लाया जा रहा है. असम से गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई असम के दिगंबर जोरहाट का रहने वाला है. जिसकी उम्र 21 साल है. नीरज बिश्नोई सीएससी वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में बी.टेक सेकेंड इयर का छात्र है.

बता दें कि असम से गिरफ्तार किए गए नीरज से पहले मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें बेंगलुरु से एक 21 साल के इंजीनियर विशाल कुमार झा और उत्तराखंड से 18 साल की लड़की श्वेता सिंह और एक लड़का मयंक रावत को गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles