उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट बारिश की वजह से 4 डिग्री लुढ़का पारा, आज पर्वतीय इलाकों में हो सकती है ओलावृष्टि

दून में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। पहाड़ों में हल्की वर्षा और बर्फबारी, जबकि दून व अन्य निचले इलाकों में अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वही मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो, आज (गुरुवार) को भी मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ और पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उधर, पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की, बर्फबारी और ओलावृष्टि भी हुई। केदारनाथ में जोरदार हिमपात हुआ। जबकि, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत आसपास की चोटियों में भी हल्की बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में दिनभर बादल छाये रहे, लेकिन बर्फबारी नहीं हुई। मौसम के करवट बदलने से प्रदेशभर में पारे में गिरावट दर्ज की गई।

दून में पारा 24 घंटे के भीतर चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ों में भारी वर्षा-बर्फबारी की आशंका है।

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles