उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही अधिकारियों के बिजली दफ्तर छोड़कर बाहर जाने पर लगी रोक

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी बिजली दफ्तरों में तैनात अधिकारियों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि बाहर जाने के लिए उन्हें यूपीसीएल के एमडी से अनुमति लेनी होगी।
बता दे कि मंगलवार को यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने राजस्व वसूली के लक्ष्यों को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता भी शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि एमडी ने खंडवार राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने खंड में राजस्व वसूली को अभियान चलाएं। सभी खंडों में बकाया धनराशि वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जाए।

इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर राजस्व वसूली का प्रयास किया जाए। इसी के साथ अपरिहार्य कारणों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने दफ्तरों में ही रहेंगे और राजस्व वसूली सुनिश्चित करेंगे। मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी। यूपीसीएल के एमडी हर सप्ताह राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article