Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में एक बार फिर से होगी भारी बारिश, यलो अलर्ट और...

उत्तराखंड में एक बार फिर से होगी भारी बारिश, यलो अलर्ट और भूस्खलन की चेतावनी जारी

0

उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे दो दिन बारिश के प्रकोप से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वही उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 19 से 21 जुलाई तक इलाके में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन को लेकर भी संभावना जताई गई है। वही भूस्खलन से कई राजमार्ग भी बंद हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को राज्य में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से फिर भारी वर्षा के आसार है।
वही पिथौरागढ़ की चीन और नेपाल से लगी सीमा पर कालापानी और गुंजी के बीच नचीती में मंगलवार रात बादल फटने से नचीती नाला उफान पर आ गया।

नाले के बहाव से चीन सीमा तक जाने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर बना बेली ब्रिज और सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा बह गया। गुंजी को जाने वाली पेयजल लाइन भी बह गई। भूस्खलन से पेड़ भी बह गए। हालांकि यहां पर कोई बस्ती नही है। लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नचीती से दो किमी आगे कालापानी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version