दिल्ली में हालिया बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव फैल गया था, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया कि राजधानी में कोई गंभीर जलभराव नहीं हुआ — विशेषकर परंपरागत रूप से जलजमाव वाले इलाकों जैसे मिंटो ब्रिज, ITO जंक्शन और बरापुल्ला में । उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसे किसी भी क्षेत्र में जलभराव हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में ऐसे हालात न हों — सभी ड्रेनों एवं छोटे नालों की नियमित सफाई हो, आदि विभागों का समन्वय सुनिश्चित किया जाए और जनता को कभी असुविधा न हो । प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज (AAP) ने इस दावे की निंदा की — उन्होंने वीडियो शेयर कर दिखाया कि कई इलाकों में फुटपाथ या सड़कें जलमग्न थीं, उन्हें “free water‑sports” प्रचारित करके रेखा गुप्ता की आलोचना की।
AAP ने हाई कोर्ट द्वारा mandated ड्रेन डेसिल्टिंग ऑडिट को AAP सरकार द्वारा टालने का आरोप लगाया है। AAP का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद पूर्व सरकार ने प्रभावी ऑडिट नहीं करवाया । दूसरी तरफ BJP दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने रेखा गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार बारिश के बावजूद जानलेवा घटनाएं नहीं हुईं, जो पिछली सरकार में आम हुआ करती थीं ।