Home ताजा हलचल राजधानी में शराब में छूट पर व्यापारियों का विरोध, कहा- ‘बंद हों...

राजधानी में शराब में छूट पर व्यापारियों का विरोध, कहा- ‘बंद हों ठेके’

0

राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों के खिलाफ बुधवार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. उन्होंने शराब दुकानों को बंद करने की मांग की.

व्यापारियों का कहना है कि ‘शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ठेकों पर छूट दी जा रही है लेकिन इससे उन इलाकों में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. बड़ी संख्या में दुकानें आवासीय क्षेत्र, स्कूलों और धार्मिक प्रतिष्ठान के पास खोली गई हैं जो कि खुले तौर पर नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा दुकानों पर भीड़ जुट जाती है. जिससे आसपास के लोगों को असहज महसूस होता है.’

फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि ‘शराब पर छूट के बजाय शिक्षा, कारोबार या अन्य किसी क्षेत्र में रोजगार व युवाओं को लेकर काम होता है तो बेहतर रहता. हम दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि वो आबकारी नीति को लेकर विचार करे.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version