Home ताजा हलचल पंजाब से यूपी एवं बिहार के ‘भैया’ लोगों को दूर रखने वाले...

पंजाब से यूपी एवं बिहार के ‘भैया’ लोगों को दूर रखने वाले चन्नी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने दी ये प्रतिक्रिया…

0

यूपी और बिहार के लोगों के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर छिड़ा राजनीतिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के सीएम पर निशाना साधा है.

नीतीश ने गुरुवार को कहा कि इस तरह का बयान सुनकर वह हैरान हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के विकास में बिहार के लोगों का योगदान कितना है, यह बात किसी से छिपी नहीं है.

पंजाब से यूपी एवं बिहार के ‘भैया’ लोगों को दूर रखने वाले चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने कहा, ‘पंजाब के विकास में बिहार के लोगों के योगदान के बारे में क्या इन लोगों को पता है? पंजाब में बिहार के कितने लोग हैं, क्या इसकी जानकारी इन लोगों को है. मुझे हैरानी होती है कि लोग इस तरह के बयान कैसे देते हैं.’

यूपी और बिहार के लोगों के बारे में बयान देने के बाद सीएम चन्नी पहले से ही भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. अब नीतीश कुमार ने भी उन पर पलटवार किया है. भाजपा के मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने चन्नी के इस बयान को यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने वाला बताया है. मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा बगल में खड़े होकर हंस रही हैं, तालियां बजा रही हैं.’ उन्होंने सवाल पूछा, ‘क्या ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ाकर?’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी का प्रचार करने पंजाब पहुंची थी. इसी दौरान एक जनसभा मे प्रियंका के साथ में खड़े सीएम चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘प्रियंका पंजाबियों की बहु है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां आकर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है.’

चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है. किसी खास समुदाय अथवा किसी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाकर दिए गए बयानों की वह निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी भी यूपी बिहार से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में वह भी ‘भैया’ हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version