हल्द्वानी में हुआ दुखद हादसा: खेलते खेलते 8 साल के बच्चे की मौत

हल्द्वानी से एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां 8 साल के मासूम की तीसरी मंजिल की छत से गिर कर मौत हो गई. जानकारी मुताबिक हादसे के वक्त बच्चे का परिवार नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान 8 वर्षीय बच्चा खेलते वक्त छत से नीचे गिर गया. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आपको बता दें कि घटना इंदिरानगर, बरेली रोड क्षेत्र की है. यहां राजमिस्त्री शानू अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता है. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही शानू ने अपना इंदिरानगर वाला घर बेचकर गौलापार में नया घर बना लिया था. बीते शनिवार को पूरा परिवार नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था. सभी सामान की पैकिंग करने में व्यस्त थे और शानू का 8 वर्षीय बेटा तनवीर छत पर खेल रहा था. खलते खेलते तनवीर तीसरा मंजिल से दूसरी मंजिल पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर शुरू की भारी गोलाबारी

    पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत...

    Related Articles