सामने आया ट्रम्प का टेप, चुनाव अधिकारी पर ‘नतीजे बदलने’ का बनाया था दबाव

अमेरिका में एक ऑडियो टेप ने हड़कंप मचा रखा है. आरोप है कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी को फोन करके चुनाव परिणाम ‘बदलने’ का दबाव डाला था. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अमेरिका की राजनीति में भूचाल सा आ गया है और इसकी तुलना वाटरगेट कांड से की जा रही है.

डोनाल्ड ट्रंप का एक टेप सामने आया है, जिसमें ट्रंप ने जॉर्जिया के सेक्रटरी ऑफ स्‍टेट और रिपब्लिकन नेता ब्राड रफेनस्‍पेर्गर को फोन करके चुनाव परिणाम बदलने का दबाव डाला था. ट्रंप कह रहे हैं कि मैं बस यही चाहता हूं कि आप इसे करो. मैं केवल 11,780 वोटों की तलाश करना चाहता हूं, यह जो हमारे पास है, उससे ज्‍यादा है.

इस टेप में डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए रफेनस्‍पेर्गर कह रहे हैं कि जॉर्जिया के नतीजे सही हैं, अब कुछ नहीं हो सकता. इसी टेप में डोनाल्ड ट्रंप, रफेनस्‍पेर्गर को धमकी भी दे रहे हैं कि अगर वह उनका काम करने में विफल रहता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

गौरतलब है कि डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनावों में जॉर्जिया प्रांत में जीत हासिल की है. अमेरिका के सभी 50 राज्यों के इलेक्टोरल कॉलेज में जो बाइडन को 306 वोट मिले हैं,जबकि ट्रंप के हिस्से में 232 वोट आए थे. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 मतों की जरूरत होती है.

डोनाल्ड ट्रंप के इस टेप के सामने आने के बाद बवाल शुरू हो गया है. जो बाइडन कैंप ने ट्रंप के फोन कॉल को अमेरिकी लोक‍तंत्र पर हमला बताया. वहीं, अमेरिका के वॉटरकांड का खुलासा करने वालों में शामिल पत्रकार कार्ल बेरन्‍स्‍टेन ने इसे अमेरिकी राजनीति में तूफान लाने वाले वॉटरगेट कांड से भी खराब बताया है.

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles