चाकू मारकर दो युवकों की हत्या, एक की विवाद में तो दूसरे की रोडरेज में गई जान

मध्य दिल्ली में सोमवार रात दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दरियागंज में जन्मदिन की पार्टी के दौरान दोस्तों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, आईपी इस्टेट इलाके में रोडरेज के दौरान बीच-बचाव करने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दरियागंज और आईपी इस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे पुलिस को दरियागंज के मोहल्ला जटवाड़ा स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर एक युवक की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। जांच में पता चला कि उसकी हत्या एक दिन पहले की गई है। 

उसकी पहचान फुरकान (30) के रूप में हुई। वह इस मकान में किराये पर रहता था और चांदनी चौक में कमीशन पर कपड़े का काम करता था। उसके पिता विरासत मोड़ सराय इलाके में परचून की दुकान चलाते हैं। दंपती दो-तीन दिन में बेटे के पास आते थे। सोमवार रात पिता के घर आने पर हत्या का खुलासा हुआ। पता चला कि रविवार को फुरकान का जन्मदिन था। रात में वह कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। आशंका है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद में दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी। 

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles