यूक्रेन के साथ खड़ा है US, पुतिन को चुकानी होगी कीमत: जो बाइडेन

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन है. अभी तक दोनों देशो के हालात खराब ही नज़र आ रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को पहली बार संबोधित करते हुए साफ कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने स्वतंत्र विश्व की जड़ें हिला दी हैं. इसलिए अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. बाइडेन ने साफ कहा कि  तानाशाह को इसकी कीमत चुकानी होगी.

वही अमेरिका ने रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐलान किया. यूरोपीय देशों और कनाडा ने पहले ही रूस से हवाई यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है.

बाइडेन ने आगे कहा कि ‘अमेरिका और नाटो यूक्रेन को एक अरब डॉलर की आर्थिक मदद कर रहे हैं. हमारी सेना यूक्रेन में सीधे कोई दखल नहीं देगी. इसके अलावा हम यूक्रेन को हर मदद देंगे. नाटो सेना को वहां तैनात कर दिया है, जहां रूस का खतरा है.’

मुख्य समाचार

कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर...

CCPA ने Drishti IAS पर लगाई ₹5 लाख की जुर्माना, UPSC रिज़ल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन का आरोप

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित कोचिंग...

Topics

More

    Related Articles