ताजा हलचल

मोबाइल गेम्स ने छीनी ज़िंदगी: 1.10 करोड़ हारे युवक ने की आत्महत्या, सूदखोरों की धमकी बनी मौत की वजह

मोबाइल गेम्स ने छीनी ज़िंदगी: 1.10 करोड़ हारे युवक ने की आत्महत्या, सूदखोरों की धमकी बनी मौत की वजह

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के जिरसमी गांव में मंगलवार (8 जुलाई 2025) रात एक 38 वर्षीय युवक यतेंद्र सिंह ने मोबाइल गेम्स में ₹1.10 करोड़ गंवाने के चलते आत्महत्या कर ली। यतेंद्र पिछले माह कोरोना‑काल में शुरू हुई गेम की लत में फंस गया था और उसने लगभग ₹80 लाख की संपत्ति बेच दी। इसके बाद साहूकारों से लगभग ₹30 लाख का क़र्ज़ लिया, जिसे वह चुका नहीं पाया ।

यतेंद्र लगातार साहूकारों की तरफ से धमकियों और प्रताड़ना का शिकार था। छोटे भाई चंद्रकेतु के अनुसार, “साहूकार गाली-गलौज कर धमकी दे रहे थे, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से टूट चुका था।”

उस रात घर पर मानसिक दबाव सहते हुए यतेंद्र ने अंगोछे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह परिजन उसे रस्सी से लटका पाया। परिवारवालों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यतेंद्र वाहन चला कर परिवार का पालन करता था, लेकिन महीने की कमाई ₹15,000 में घर का खर्च चलाना मुश्किल था। साहूकारों को उसे हर महीने ₹1.30 लाख ब्याज और मूलधन के तौर पर चुकाना पड़ता था । पुलिस ने अज्ञात अवस्था में आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर पति द्वारा फांसी मारने की पुष्टि की है, और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version