उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कहर जारी है, जहाँ ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा व किच्छा इलाके में पोल्ट्री फार्मों पर अब तक लगभग 3200 मुर्गियों की मौत दर्ज की गई है। किच्छा में 2222 मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि खटीमा के चकरपुर क्षेत्र स्थित हनुमान सिंह के फार्म में करीब 1020 पक्षियों की मृत्यु देखी गई। मृत मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, और पशु चिकित्सा प्रशासन सतर्कता बढ़ाने में जुटा है।
सुरक्षा के मद्देनजर, जू व रेस्क्यू केंद्रों में कोविड जैसी सावधानी लागू की गई है। अल्मोड़ा स्थित मृग विहार में पर्यटकों को सैनिटाइज किए बिना प्रवेश नहीं मिल रहा। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर्मियों को पीपीई किट पहनकर ही बाघ एवं गुलदारों के पास आने की अनुमति दी जा रही है, और साफ-सफाई, दूरी बनाए रखने जैसे नियम कड़ाई से लागू हैं।
इसके अतिरिक्त, बागेश्वर में एक मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और पिथौरगढ़ में 22 सैंपलों की जांच की जा रही है। विकासनगर सहित सीमावर्ती इलाकों में कड़े निगरानी उपाय लागू किए गए हैं—खासकर भारत-उत्तर प्रदेश सीमा के आसपास दुकानों, चिकन और अंडों की सप्लाई पर रोक और निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं।