उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी कर सकता है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

कांग्रेस पार्टी आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में पिछले दो दिनों से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और पार्टी नेता सभी सीटों पर मजबूत और टिकाऊ प्रत्याशी को उतारना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की शुक्रवार को भी घंटों बैठक हुई और ज्यादातर सीटों पर पार्टी में सहमति बन गई है. लेकिन 13 सीटें हरीश रावत और उनके विरोधी प्रीतम सिंह के बीट फंसी हुई हैं. क्योंकि दोनों ही नेता अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने चाहते हैं.  वहीं इन सीटों पर चल रहे विवाद के लिए राज्य संगठन ने एक सीट के लिए दो-दो नाम भेजे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीदवारों की पहली सूची केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को सौंपने की तैयारी है और आज शाम को होने वाली सीईसी की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय किया जा सकता है और इसके बाद सूची को जारी कर दिया जाएगा. है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles