उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: ओलंपिक, वर्ल्ड कप में पदक जीतने वालों को नौकरी देगी सरकार

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड सरकार द्वारा खेलों में पदक लाओ, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाओ की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। बता दे कि ओलंपिक और वर्ल्ड कप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी।
हालांकि पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने यह बात कही।

इसी के साथ मंत्री ने कहा, एक ओर राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। इतना ही नहीं राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिले, सरकार इस दिशा में तेजी काम कर रही है। राज्य का खेल विवि भी जल्द बनकर तैयार होगा।

बता दे कि खेल विवि में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल के क्षेत्र में एक क्रांति लाई है। उनके मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article