उत्तराखंड: कई इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार, शुरू हुई कड़ाके की ठंड

मौसम केंद्र की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार राजधानी दून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं.

वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश में रात को जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ी रही है. न्यूनतम तापमान गिरकर सात डिग्री तक पहुंच रहा है. उधर चोरों ने अब सर्द मौसम का फायदा उठाना शुरू कर दिया. पिछले पांच दिनों के दौरान ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी हुई है. हालांकि पुलिस चारों को पकड़ने में सफल रही.

बुधवार को चोरों ने एक ही दिन में दो घरों से लाखों के जेवर और नकदी साफ कर दी. चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है. स्थानीय लोग पुलिस से शहर और देहात के अंदरूनी क्षेत्रों में गश्त शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    रायपुर में बाबिलॉन टॉवर में भीषण आग, 40 लोगों को बचाया गया, एक की हालत गंभीर

    रायपुर स्थित बहुप्रसिद्ध बेबिलॉन टॉवर में मंगलवार रात अचानक...

    Related Articles