उत्तराखंड: चुनावी सियासत को गरमाने अगले माह फिर उत्तराखंड का दौरा करेंगे पीएम मोदी

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार उत्तराखंड दौरे पर आयेंगे. जानकारी अनुसार पीएम का तीन दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. बीते दिनों एक महीने में प्रधानमंत्री दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं. पहले सात अक्तूबर को ऋषिकेश आए थे और फिर चार नवंबर को उन्होंने केदारनाथ की यात्रा की थी. और इस बार पीएम मोदी चुनावी सियासत गरमाने के लिए उत्तराखंड आएंगे.

चुनावी रणनीति के तहत भाजपा के दिग्गज नेता भी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं. पिछले दिनों शहीद सम्मान यात्रा के उद्घाटन के बहाने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चमोली, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के दौरे पर आए थे. उनके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ में एक जनसभा की. उनसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्रालय की घसियारी व अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
इस बार पीएम का राजनीतिक दौरा होने जा रहा है.

मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 Super 4: पाक कप्तान ने टीम इंडिया से हार के बाद बनाए बहाने, पिच पर फोड़ा ठीकरा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा को...

Topics

More

    Related Articles