उत्‍तराखंड

उत्तराखंड आपदा: भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे ठप, यमुनोत्री मार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे

उत्तराखंड आपदा: भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे ठप, यमुनोत्री मार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे

उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते हिमालयी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। यमुनोत्री हाईवे पर पाली गड़ के पास भारी लैंडस्लाइड ने संपर्क टूटने की स्थिति बना दी है, जिससे सैकड़ों श्रद्धालुओं के वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं, जबकि National Highway विभाग की मशीनें मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।

इसी बीच, ऋषिकेश–बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर तीन महत्वपूर्ण स्थान—सिरोबागड़, भणेरपानी (पिपलकोटी के निकट) और सोनप्रयाग के पास— भी लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है और यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।

IMD ने दीवाली के पहले के मौसम की तरह राज्य के कई इलाकों — देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर सहित — में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और अधिकांश क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है । इसके चलते यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है ।

Exit mobile version