गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तरकाशी बादल फटने का कहर: धराली के बीच गांव में फंसे 200 लोग, जवानों की रेस्क्यू ऑपरेशन में जंग, एक युवक की मौत

उत्तरकाशी बादल फटने का कहर: धराली के बीच गांव में फंसे 200 लोग, जवानों की रेस्क्यू ऑपरेशन में जंग, एक युवक की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे धराली गांव के ऊपर बादल फटने से खीरगंगा नदी उफन गई और सैलाब मच गया। इस तेज़ी से आई तबाही में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 50–70 लोग लापता बताए जा रहे हैं ।

स्थानीय प्रशासन, ITBP, NDRF, SDRF और भारतीय सेना की मोर्चाबंदी के बीच रेस्क्यू प्रयास जारी हैं। अब तक लगभग 150 लोगों को बचाया गया, जबकि कई जवान भी लापता हैं । रेस्क्यू टीमों ने बीच गांव में फंसे लगभग 200 लोगों तक पहुंचने के लिए 25 फीट ऊँचे मलबे में अस्थायी रास्ता बनाया।

बुधवार सुबह राहत‑बचाव दलों ने एक युवक का शव बरामद किया, जिसकी पहचान अभी लंबित है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों के साथ मीटिंग में रेस्क्यू सुनिश्चित करने की निगरानी की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित परिवारों से संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों का समर्थन किया गया ।

IMD ने 10 अगस्त तक उत्तरकाशी सहित हिमालयी क्षेत्रों में लाल अलर्ट जारी किया है, जिससे भूस्खलन और बाढ़ की आशंका बनी हुई है। राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, और प्रभावितों को तत्काल सहायता एवं आवास प्रदान किया जा रहा है।

Exit mobile version