उत्तरकाशी: बस दुर्घटना स्थल डामटा पहुंचे सीएम शिवराज और धामी, दून में शवों का पोस्टमार्टम जारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर की धामी रविवार को उत्तरकाशी के क्षेत्र डामटा में हुई बस दुर्घटना स्थल पहुंचे. घटनास्थल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन अधिकारियों से जानकारी ली. वहीं इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री राजधानी देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले बस हादसे में सभी 26 लोगों के शव देहरादून पहुंच गए हैं. यहां शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. दोपहर बाद करीब 2 बजे एयरफोर्स का विशेष विमान 26 शवों को लेकर मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स के अधिकारियों से बात कर विमान देहरादून भेजने के आदेश दिए हैं. ‌

यहां खजुराहो हवाई अड्डे के बाहर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के शवों को जनपद पन्ना ले जाने के लिए बाहर गाड़ियों का इंतजाम कर दिया है. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि आज शाम तक सभी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. बता दें कि बस दुर्घटना में घायल हुए 4 लोगों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बस का ड्राइवर भी शामिल है. बता दें कि रविवार को हुई इस बस हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचकर चारों घायलों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम बस ड्राइवर से भी मिले. ड्राइवर ने शिवराज सिंह चौहान को बताया कि बस की स्टेरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

पैराग्लाइडिंग-आसमान की उंचाई नापने के लिए तैयार हैं उत्तराखण्ड के युवा

देहरादून| उत्तराखण्ड का पर्यटन अब तक मुख्य तौर पर...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा वार, बीजेपी को बताया ‘आतंकी पार्टी’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला...

Topics

More

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा वार, बीजेपी को बताया ‘आतंकी पार्टी’

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला...

    मोहन भागवत ने दी भारत के दुश्मनों को ये चेतावनी

    संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि कुछ...

    Related Articles