उत्‍तराखंड

वैष्णो देवी में भूस्खलन से चार श्रद्धालु घायल, उत्तराखंड समेत चार राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वैष्णो देवी में भूस्खलन से चार श्रद्धालु घायल, उत्तराखंड समेत चार राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के वैष्णो देवी पुरानी ट्रैक पर भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह करीब 8:50 बजे भूस्खलन हुआ। इसमें चार तीर्थयात्री घायल हो गए; उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुलशन का लंगर के पास हुई, जहाँ पोनियों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही रहती है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही अन्य हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में 21–22 जुलाई को बहुत भारी बारिश की आशंका है।इसके साथ ही हिमाचल के कई जिलों को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

IMD ने समुद्र तटीय कर्नाटक में भी अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।सैलानियों और यात्रियों से सतर्क रहने और आरक्षित मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में मुस्तैद टीमें तैनात कर रखी हैं और संभावित आपदा के दृष्टिगत निगरानी बढ़ा दी है।

Exit mobile version