भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के छह जिलों—देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर—में तीन दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश की संभावना पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून जिला प्रशासन ने इस चेतावनी को देखते हुए 4 अगस्त, 2025 को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया है।
IMD की भविष्यवाणी के अनुसार, 3 अगस्त की शाम या रात से प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से घटने वाली तेज बरसात, गड़गड़ाहट, बिजली चमक और तेज हवाएँ (40–50 किमी/घंटा) देखने को मिल सकती हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि वर्तमान मौसम के मद्देनज़र देहरादून के संवेदनशील स्थानों में भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह छुट्टी जारी की गई है।