देहरादून में आज शाम इमरजेंसी सायरन बजेंगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह परीक्षण के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे आवाज सुनकर घबराएं नहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम 6 बजे डालनवाला थाने में इन सायरनों का उद्घाटन करेंगे।
इन सायरनों की आवाज 8 से 16 किलोमीटर तक सुनाई देगी। शुरुआत में 13 स्थानों पर ये सायरन लगाए गए हैं, जिनमें पटेलनगर, राजपुर, डालनवाला, कैंट, कोतवाली, बसंत विहार, बिंदाल चौकी, लक्खीबाग चौकी, पुलिस लाइन, नेहरू कालोनी, ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन और रायपुर शामिल हैं। इनका ट्रिगर संबंधित थाना-चौकियों और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से होगा।
यह पहल आपदा, युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थितियों में नागरिकों को समय रहते अलर्ट करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने में मदद करेगी। दूसरे चरण में ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता और अन्य क्षेत्रों में भी सायरन स्थापित किए जाएंगे।
पुराने सायरनों की तुलना में यह नया सिस्टम अधिक प्रभावी और आधुनिक है, जिससे सिविल डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी।