उत्तराखंड में जारी मूसलधार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर

मौसम विभाग ने कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. कल रात से ही अधिकतर इलाकों में मौसम खराब है और कहीं कहीं जमकर बारिश भी हुई. यही हाल देहरादून में बुधवार की सुबह देखा गया. सुबह नौ बजे से हुई झमाझम बारिश के बाद सहस्रधारा में जलभराव की सूचना मिली. सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव के लिए पहुंची.

वहीं मूसलधार बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई है. जिस कारन शासन ने एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट किया.

उधर भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे बुधवार को 12वें दिन भी ठप पड़ा है. अधिकारियों का कहना है की मलबा हटाने में अभी दो दिन और लग सकते हैं. मौसम के बदलते मिजाज के कारण नीती घाटी में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया. जिससे स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवान पैदल रास्ते पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles