उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से 400 से अधिक सड़कों का बंद होना तथा चार व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में 14 से अधिक क्लाउडबर्स्ट और फ्लैडफ्लड की घटनाओं ने सभी जिलों को प्रभावित किया; कुल 78 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और सैकड़ों सड़कें बंद हुई हैं, जिसमें चार राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं ।
हिमाचल में मंडी जिले में भारी क्षति हुई है, जिसमें पुल और सड़कें बह गईं। जनजीवन अस्त-व्यस्त है और स्थानीय प्रशासन ने राहत प्रयास तेज किए हैं । हिमाचल में लगभग 400 सड़कें बंद हैं, जबकि विद्युत एवं पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुईं ।
उधर, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में सामान्य से 210% अधिक बारिश दर्ज की गई; बनेबासा में 161 मिमी, हरिद्वार में 95 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है । गढ़वाल क्षेत्र में अगले 4‑5 दिनों में और भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे और सड़क ब्लॉकेज तथा भूस्खलन का खतरा है। वर्तमान में राज्य की 93 सड़कें बंद हैं ।
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी रास्तों पर दो विभिन्न भूस्खलनों ने एक तीर्थयात्री और पांच वर्ष के एक बच्चे की जान ले ली, जबकि कई घायल हुए। संकट से जूझते लोगों को बचाने में सुरक्षाबल जुटे थे ।