देश में कभी स्कूल तो कभी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने धमकी मिलना आम बात हो गई हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली और कर्नाटक के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी क्राइम ब्रांच को एक ईमेल के जरिए दी गई है. इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया.
हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के लिए पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं. इसकी जानकारी ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस शरद सिंघल ने दी है.
अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से दी गई है. इस मेल के आते ही क्राइम ब्रांच के साथ-साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी अलर्ट पर आ गईं. सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में किसी तरह का कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है. बता दें कि इसके पहले भी राज्य में इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं.