मौसम: ठंड से नहीं मिलेगी निजात, हल्के बादल की वजह से दिन के तापमान में आएगी गिरावट

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोमवार को दून के आसमान में आशंकि तौर पर हल्के बादल रहेंगे। इससे गिरते पारे से मामूली राहत मिलेगी। हालांकि 24 दिसंबर तक दून का मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह-शाम कंपकंपा देनी वाली ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। हालांकि दून में कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है।

दून में रविवार को धूप मध्यम रही। आसमान में हल्के बादल सुबह के वक्त् से बनने लगे थे। शाम होने के साथ ही हल्की सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। इधर, सोमवार को भी दून में हल्के बादल रहने का आसार हैं, दोपहर में धूप खिलेगी पर पिछले दिनों की अपेक्षा गर्माहट थोड़ा कम रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर तक दून में मौसम यथावत बना रहेगा। किसी तरह के खास बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।

दून में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.5 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को दून में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article