“देश से बड़ा कुछ नहीं”: पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से हटने पर बोले भारतीय वर्ल्ड चैंपियंस

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया, जिसके कारण पाकिस्तान चैंपियंस सीधे फाइनल में पहुंच गए । यह वही टीम थी जिसने ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने का फैसला लिया था ।

टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियंस ने यह निर्णय पहल्गाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों में बढ़ती तनातनी के चलते लिया। टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि यह फैसला भावनात्मक दबाव में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना को महत्व देकर लिया गया। उन्होंने कहा:

“हम पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे। देश और जनता हमारे लिए हमेशा सबसे ऊपर है। भारत के लिए कुछ भी।… हम कभी भी अपने देश को निराश नहीं होने देंगे। भारत माता की जय।”

सूत्र ने आगे कहा कि अगर वे फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला भी कर रहे होते, तो भी यही निर्णय लेते ।

WCL आयोजकों ने इस फैसले के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए मैच को रद्द कर दिया और टिकट धारकों को 50% रिफंड देने की घोषणा की । इस कदम से प्रतियोगिता की नैतिकता और खेल जीवन में राजनीति की छाया स्पष्ट रूप से दिखी।

मुख्य समाचार

सीता देवी की सुप्रीम जीत: हाईकोर्ट से लेकर जन अदालत तक रच दिया पंचायत चुनाव में इतिहास

जौनपुर ब्लॉक (टिहरी गढ़वाल) की कांग्रेस समर्थित सीता देवी...

Topics

More

    Related Articles