Home ताजा हलचल दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण कल, नाथद्वारा में नए...

दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण कल, नाथद्वारा में नए शिवलोक की ये खासियत

0

दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बन कर तैयार हो गई है. और शनिवार (29 अक्टूबर) को उसका लोकार्पण समारोह शुरू होने जा रहा है. राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में बनी शिव प्रतिमा की ऊंचाई 369 मीटर है. जिसे विश्वास स्वरूपम नाम दिया गया है.

प्रतिमा को बनाने में 10 साल का समय लगा है. और इसे दुनिया का टॉप-5 ऊंची प्रतिमाओं में स्थान मिला है. इसे संत कृपा सनातन संस्थान द्वारा तैयार किया गया है. लोकार्पण समारोह 29 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा. और इसकी शुरूआत मुरारी बापू की राम कथा से होगी.

नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर बनी यह प्रतिमा 51 बीघा की पहाड़ी पर बनी है. इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान एवं अल्लड़ की मुद्रा में विराजित हैं. प्रतिमा की ऊंचाई इतनी है कि जो कई किलोमीटर दूर से ही नजर आने लग जाती हैं. रात में भी यह प्रतिमा स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके लिए विशेष लाइट्स की व्यवस्था भी की गई है.

ऐसे बनी दुनिया की सबसे ऊंची शिव मूर्ति
369 फीट ऊंची इस प्रतिमा के विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बनने की कहानी भी दिलचस्प है. रिपोर्ट के अनुसार जब साल 2012 में इस प्रतिमा को बनाने का प्लान तैयार हुआ तो इसकी ऊंचाई 251 मीटर रखने की योजना बनाई गई. लेकिन बाद में निर्माण के दौरान इसकी ऊंचाई 351 मीटर तक पहुंच गई. इसके बाद शिव की जटा में गंगा की जलधारा लगाने की योजना बनाई गई, तो इसकी ऊंचाई 369 मीटर तक पहुंच गई.

इस प्रतिमा में लिफ्ट, सीढ़ियां, हॉल आदि भी बनाए गए हैं. निर्माण कै दौरान 3000 टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत का इस्तेमाल हुआ है. 250 किमी रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी मूर्ति को प्रभावित नहीं करेगी. स्टैच्यू ऑफ बिलीफ’ की कल्पना मिराज ग्रुप, उदयपुर के चेयरमैन मदन पालीवाल ने की थी.

इस अवधारणा को आगे स्टूडियो माटुराम आर्ट द्वारा विकसित किया गया था जिसने 351 फीट ऊंची मूर्ति को डिजाइन किया था, जबकि संरचनात्मक डिजाइन स्केलेटन कंसल्टेंट्स द्वारा प्रदान किया गया था और काम 2016 की शुरुआत में शुरू हुआ था.

दुनिया की 5 सबसे ऊंची शिव प्रतिमाएं

शिव मूर्ति (स्थान) ऊंचाई
विश्वास स्वरूपम, राजस्थान 369 मीटर
कैलाशनाथ महादेव मंदिर, नेपाल 143 मीटर
मरूद्वेश्वर मंदिर, कर्नाटक 123 मीटर
आदियोग मंदिर, तमिलनाडु 112 मीटर
मंगल महादेव, मारीशस 108 मीटर




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version