Home ताजा हलचल सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश...

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो से जुड़ा है मामला

0
पीएम मोदी -सीएम केजरीवाल

भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग से एक एकदम आगे बढ़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे इस पत्र अपनी मांग को फिर से दोहराया है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि नोटों पर लखमी-गणेश की फोटो लगाई जाए.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि, उनकी इस मांग से सभी सहमत हैं और जबर्दस्त जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने से देश की तरक्की होगी.

केजरीवाल ने कहा, ”देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग करीब हैं. क्यों?”

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद- इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा.

बता दें कि बीते बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें छापने का आग्रह करता हूं. अगर हमारे करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा.

नए करंसी नोट पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर, और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें छापी जा सकती हैं. इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा.” केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे और हमारे नोटों पर गांधी जी के साथ देवी-देवताओं की भी तस्वीरें होंगी.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा कि, ”कल एक प्रेस वार्ता करके मैंने सार्वजनिक रूप से इसकी मांग की. तब से सामान्य जन का इस मुद्दे पर जबर्दस्त समर्थन मिला है. लोगों में इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह है. सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए.”






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version