Home ताजा हलचल मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को 10 वर्ग किलोमीटर तीर्थ स्थल...

मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को 10 वर्ग किलोमीटर तीर्थ स्थल क्षेत्र घोषित किया

0
सीएम योगी

मथुरा में कृष्ण भक्त और साधु-संतों की कई वर्षों से चली आ रही पुरानी मांग को आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिया. शुक्रवार को योगी सरकार की ओर से बताया गया क‍ि प्रदेश सरकार ने मथुरा-वृंदावन के 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है.

इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस फैसले के तहत मथुरा-वृंदावन के इस इलाके के कुल 22 नगर निगम वार्ड, क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया है.

दरअसल मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी मनाने पहुंचे यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, नन्‍दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन और बलदेव में मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का ऐलान क‍िया था.

सीएम योगी ने कहा था कि जो लोग मांस-मदिरा बेचने के काम में लगे हुए हैं, उनको पुनर्वास के रूप में दूध बेचने जैसे कामों में लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का कार्य जारी है.

अयोध्या, वाराणसी, मथुरा आदि में सुविधाएं पहले के मुकाबले बेहतर हो रही हैं. अयोध्या में डेढ़ वर्ष पूर्व आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. माना जा रहा है कि वर्ष 2024 से पहले तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version