Home उत्‍तराखंड केंद्र सरकार ने देश के 100 टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में किया...

केंद्र सरकार ने देश के 100 टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में किया ग्राफिक एरा को शामिल

0

एक बार फिर से केंद्र सरकार की देश की 100 टॉप यूनिवर्सिटी की सूची में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने जगह बना ली है. बता दें कि यह उत्तराखंड का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसे लगातार दूसरी बार इस सूची में शामिल किया गया है. साथ ही ग्राफिक एरा ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी छलांग लगाई है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने पर केंद्र सरकार की इस सूची में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देशभर में 75वां स्थान मिला है. पिछले साल ग्राफिक एरा 89वें स्थान पर थी.

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने इस बड़ी कामयाबी और सम्मान पर अधिकारियों, शिक्षकों और स्टाफ के साथ ही छात्र छात्राओं को बधाई का पात्र बनाया. उन्होंने कहा कि “विश्व स्तरीय फैकल्टी, प्रयोगशालाओं को दुनिया की नई तकनीकों से जोड़ने और पढ़ाने वाले के बेहतरीन सामंजस्य के कारण यह बड़ी सफलता मिली है.”

उनके अलावा समारोह में चांसलर डॉ. आर सी जोशी, कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला भी मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version