Home उत्‍तराखंड उत्तराखण्ड के अगले 10 वर्ष के विकास का रोड मैप तैयार कर...

उत्तराखण्ड के अगले 10 वर्ष के विकास का रोड मैप तैयार कर रही सरकार: सीएम धामी

0

शुक्रवार को सीएम धामी ने रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कुल 5871.17 लाख की 56 योजनाओं का लोकार्पण एवं 1206.99 लाख की कुल 11 योजनाओं का शिलान्यास किया.

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाना चाहती है, इसके लिए राज्य के विकास का अगले 10 वर्ष का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा रुड़की में मिनी स्टेडियम और जिला अस्पताल बनाने समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की.

सीएम धामी ने कहा कि रुड़की का अपना अद्भुत इतिहास है. सबसे पुरानी सैन्य छावनी और आईआईटी औद्योगिक संस्थान यहां स्थित है. इस ऐतिहासिक नगर के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य की कार्य संस्कृति में सुधार किया जा रहा है. अधिकारियों की जनता के प्रति जवाबदेही तय करने के लिए उन्हें हर कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकार नो पेंडेंसी को आधार बनाकर कार्य करेगी. दफ्तरों में ज्यादा मामले लंबित तो नहीं हैं इसे देखने के लिए मैं खुद जहां जाऊंगा वहां औचक निरीक्षण करूंगा. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. उनके कार्यकाल में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए और दुनिया में भारतवर्ष का गौरव भी बढ़ा.

हमारी राज्य सरकार भी मोदी के पदचिन्हों पर चलते हुए उत्तराखण्ड की निरंतर प्रगति कर रही है. हमारी सरकार ने कोरोना से प्रभावित सभी क्षेत्रों के लोगों को राहत पैकेज की घोषणा की है. पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन और आजीविका के क्षेत्र में राज्य सरकार ने करोड़ों की राहत राशि प्रदान की है. कोरोना की लड़ाई में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कार्मिकों को भी सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया गया है.

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू न हो पाने से लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है. सरकार जल्दी से जल्दी यात्रा शुरू करवाने के गंभीर प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण तथ्य और दस्तावेज पेश करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version