Home उत्‍तराखंड बदला पाला: आप’ के बाद बीजेपी के हुए कर्नल कोठियाल, ली पार्टी...

बदला पाला: आप’ के बाद बीजेपी के हुए कर्नल कोठियाल, ली पार्टी की सदस्यता

0

करीब एक साल पहले आम आदमी पार्टी के साथ सियासत में कदम रखने वाले रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने मंगलवार को एक और नई राजनीति पारी शुरू कर दी है. कर्नल अजय कोठियाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. मंगलवार को देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वह भाजपा में शामिल हुए.

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया.

आप ने राज्य विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसके किसी भी प्रत्याशी को सफलता नहीं मिल पाई. कोठियाल भी गंगोत्री से बुरी तरह विधानसभा चुनाव हार गए थे. कर्नल अजय कोठियाल ने अपने सियासी सफर का आगाज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले किया था.

भारतीय सेना के बहादुर अफसरों में गिने जाने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने 2021 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और आम आदमी पार्टी का दामन थामकर राजनीति में कदम रख दिया. कर्नल कोठियाल को उनके शौर्य के लिए कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

देवभूमि में कर्नल अजय कोठियाल को युवाओं के बीच लोकप्रिय माना जाता है. कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर दीपक बाली को कमान सौंप दी थी. उसके बाद कोठियाल और उनके समर्थकों ने हाल में ही आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था.

तभी से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक समेत अन्य नेताओं के साथ दो बार की वार्ता के बाद कर्नल कोठियाल ने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने पर सहमति जता दी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version