Home ताजा हलचल आप ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए खेला कर्नल अजय कोठियाल पर...

आप ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए खेला कर्नल अजय कोठियाल पर दांव

0

देहरादून| उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज बड़ा ऐलान किया है. दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

वहीं, खुद को आप पार्टी की तरफ से सीएम फेस बनाए जाने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का दिन है. मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. मैंने बहुत चैलेंज देखे हैं और लड़ाईयां लड़ी हैं. मुझे पॉलिटिक्स नहीं आती, लेकिन केदारनाथ त्रासदी से बहुत कुछ सीखा है.

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले मनीष सिसोदिया आए थे. उन्होंने कहा था कि जनता से पूछेंगे. हमने तरह तरह के सर्वे करवाए और सभी ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई. इसके साथ लोगों ने कहा कि सबने उत्तराखंड को लूटा है, लिहाजा अब नेता नहीं देशभक्त फौजी चाहिए.

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को लेकर कहा कि उन्‍होंने केदारनाथ त्रासदी के वक्त केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया था. अब वह उत्तराखंड का नवनिर्माण करेंगे. इसके साथ कहा कि कोठियाल को युवाओं को रोजगार दिलवाना आता है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के सीएम ने उत्तराखंड को लेकर एक और दूसरी बड़ी घोषणा की है. उन्‍होंने कहा कि हम उत्तराखंड के देहरादून को पूरे दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे. राज्‍य में कितने सारे धाम हैं. वहीं कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने से बड़ा फर्क आएगा. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मुझे नई तरह की राजनीति देखकर काम करने में मजा आ रहा है.

जुलाई में जब केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे, तब राज्य की जनता से उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा पुराने बिजली बिल माफ करने की बात भी कही थी.

यही नहीं, केजरीवाल के ऐलान के बाद आप की प्रदेश इकाई ने अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं के जरिये घर घर जाकर ‘केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड’ बांटा है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घरों तक आप पार्टी पहुंची और इस कार्ड के जरिये सबसे कहा कि मुफ्त बिजली के लिए ‘गारंटी कार्ड’ पाने के लिए रजिस्टर करें, क्योंकि आप अगर सत्ता में आई तो अपना वादा निभाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version